धन उगाही हेतु PUVVNL के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं के मीटर से छेड़ छाड़ (PUVVNL employees tampering with consumers’ meters to extort money ) : हिंदुस्तान टाइम्स के लखनऊ संस्करण के अनुसार उपभोक्ताओं के मीटर से छेड़ छाड़ करने वाले उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई थी जिसको चरितार्थ करते हुए पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड, देवरिया में कार्यरत कुछ भ्रष्ट कर्मचारी इस विडियो में देखे जा सकते है :
उपभोक्ता के मीटर से छेड़ छाड़ करते हुए विद्युत् कर्मी
जो सर्वप्रथम उपभोक्ता के मीटर के साथ छेड़ छाड़ कर के मीटर का डिस्प्ले परिवर्तित कर हाई रीडिंग वाले मीटर का डिस्प्ले लगा देता है और फिर उसका विडियो बना कर उपभोक्ताओं को अत्यधिक राशि के बिल का भय दिखा कर उनका आर्थिक शोषण करते है यदि उपभोक्ता उनके अनुरूप उन्हें बतौर रिश्वत कुछ राशि देने के लिए तैयार हो जाता है तो ये लोग पुनः कम चले हुए मीटर रीडिंग वाला डिस्प्ले लगा कर उसी के आधार पर उसका बिल संशोधित करा देते है अन्यथा अपने स्वपोषित गुंडों द्वारा उपभोक्ता का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जाता है ।
अन्ततः यदि कोई जागरूक उपभोक्ता पूर्व में भुगतानित राशि के साक्ष्यो के आधार पर विभाग द्वारा नियमानुसार बिल संशोधित करा भी लेता है तो ये लोग पुनः उसी रीडिंग को डाल कर महीने में तीन चार बिल निर्गत करते है और ये सब इनके उच्चाधिकारियों के संरक्षण में ही संभव है क्योकि विभागीय बिलिंग सिस्टम का एक्सेस इन जैसे भ्रष्ट लोगो को इनके उच्चाधिकरोयो द्वारा ही दिया गया होता है ताकि उपभोक्ताओं का शोषण कर ये उनका हिस्सा भी देते रहे और विभाग को करोडो के राजस्व का चूना लगाते रहे ऐसा कर के ये भ्रष्ट कर्मचारी ना केवल उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे है अपितु प्रदेश सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन को करोड़ो के राजस्व की क्षति के साथ ही दोनों की छवि को भी धूमिल करने में अहम् भूमिका निभा रहे है और उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करने पर भी उच्चाधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे जिसके कारण ऐसे अपराधी प्रवृति वालो का मोनोबल और बढ़ता जा रहा है ।